scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशमहिला MP के बाद पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने 'हाई हील्स' को छोड़कर पहने 'लड़ाकू बूट्स'

महिला MP के बाद पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने ‘हाई हील्स’ को छोड़कर पहने ‘लड़ाकू बूट्स’

 अनास्तासिया लेना रूसी हमले के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर है यूक्रेन की मॉडल की जिनका नाम है अनास्तासिया लेना. पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन ने ‘हाई हील्स’ को छोड़कर ‘लड़ाकू बूट्स’ पहन लिए हैं.

अनास्तासिया लेना 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में यूक्रेन की प्रतिनिधि थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि अपने ‘घर’ की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं.

अनास्तासिया लेना रूसी हमले के खिलाफ अपने देश की रक्षा करने के लिए यूक्रेनी सेना में शामिल हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी तस्वीर में लेना एयरसॉफ्ट गन के साथ मिलिट्री यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं.

यूक्रेन की महिला MP ने भी उठाई है बंदूक

यूक्रेन की एक महिला सांसद ने भी बंदूक के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कलाश्निकोव’ का उपयोग करना सीख लिया है और ‘हथियार उठाने के लिए तैयार हैं’. कुछ दिन पहले तक हमने इस हालात के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन हमारी महिलाएं हमारे पुरुषों की तरह ही हमारी मिट्टी की रक्षा करेंगी.

एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि ‘जरूरत पड़ी तो हम गोलियां चलाएंगे. हम जिसे प्यार करते हैं उसकी रक्षा के लिए, अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए, अपने देश की रक्षा के लिए.

यूक्रेन और रूस की जंग जारी

यूक्रेन और रूस की जंग जारी है. वहीं रूस लगातार बमबारी कर रहा है और यूक्रेन के कई शहरों में भयानक तबाही मचा चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो यूक्रेन में हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें : मनोवैज्ञानिक युद्ध और जान न लेने की नीति : रूस यूक्रेन के शहरों पर कब्जा क्यों नहीं कर रहा


 

share & View comments