नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दावा किया है कि जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे तब तक एशिया महाद्वीप के दो पड़ोसी देशों की स्थिति और रिश्ते इंप्रूव नहीं हो सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच ‘नकारत्मकता’ से भरी हुई है.
पाकिस्तान क्रिकेट के इंटरव्यू में अफरीदी ने यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब तक मोदी सत्ता में हैं, मुझे नहीं लगता कि भारत से इस मामले में कोई जवाब आएगा.’
‘हमलोग सभी यहां तक की भारतीय भी समझते हैं कि मोदी किस तरह सोचते हैं. उनकी सोच पर नकारात्मकता हावी है.’
अफरीदी ने पाकिस्तान में यह इंटरव्यू दिया है.
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत पाकिस्तान के रिश्ते सिर्फ एक इंसान की वजह से खराब हुए हैं, और हमलोग यह नहीं चाहते थे. ‘
उन्होंने कहा, ‘ दोनों देशों के बॉर्डर के साइड के लोग एक दूसरे के पास आना जाना चाहते हैं. दोनों देशों के लोग एक दूसरी जगह जाना चाहते हैं. लेकिन मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उनका सचमुच उनका एजेंडा क्या है.’
दोनों देशों की टीम बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मिलती हैं लेकिन 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गई है जब पाकिस्तान ने तीन मैंचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की यात्रा की.
भारत-पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2006 में किया था उस समय राहुल द्रविड़ कप्तान थे. मुंबई में 26/11 में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों क्रिकेट के पावर हाउस केवल आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान एक दूसरे के आमने-सामने रहे हैं.
हाल ही में अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सफलता का क्रेडिट इंडियन प्रीमियर लीग को यह कहते हुए दिया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश के नए खिलाड़ी इस लिए बेहतर करते हैं क्योंकि वह दवाब में खेल लेते हैं.
(यूट्यूब चैनल क्रिकेट पाकिस्तान के इनपुट के साथ)