scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमविदेशबांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद विदेश में इलाज के बाद स्वदेश लौटे

बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद विदेश में इलाज के बाद स्वदेश लौटे

Text Size:

ढाका, नौ जून (भाषा) बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद विदेश में इलाज कराने के बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली।

समाचार पोर्टल ‘प्रोथोम अलो’ की खबर के अनुसार, हामिद (81) देर रात करीब पौने दो बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। हामिद अपदस्थ की गईं प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के दौरान दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति रहे।

हामिद के आठ मई को थाईलैंड जाने पर छात्र समूह ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ (एसएडी) ने प्रदर्शन किया, क्योंकि हत्या के एक मामले में आरोपी होने के बावजूद उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, हामिद के आगमन पर उनके बेटे और एक रिश्तेदार भी उनके साथ थे। हवाई अड्डा अधिकारियों के हवाले से खबर में कहा गया है कि हामिद को व्हीलचेयर पर विमान से नीचे लाया गया।

इससे पहले, बांग्लादेशी अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति को देश छोड़ने की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का वादा किया था। मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया गया और एक अन्य को ‘‘कर्तव्य में लापरवाही’’ बरतने के आरोप में हवाई अड्डे के आव्रजन विभाग से हटा दिया गया।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments