scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमविदेशयूक्रेन संकट के बीच इमरान के रूस दौरे को विदेश मंत्री कुरैशी ने सही ठहराया

यूक्रेन संकट के बीच इमरान के रूस दौरे को विदेश मंत्री कुरैशी ने सही ठहराया

Text Size:

इस्लामाबाद, 25 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली रूस यात्रा को शुक्रवार को उचित ठहराते हुए कहा कि संकट की शुरूआत होने से पहले ही इस द्विपक्षीय यात्रा का कार्यक्रम तय हो गया था।

गौरतलब है कि पूर्वी यूरोप में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है जिसे लेकर हालात बहुत तनावपूर्ण हैं।

खान बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे। पिछले दो दशक से ज्यादा समय में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है। साथ ही बृहस्पतिवार को यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान का आदेश देने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की किसी विदेशी नेता से यह पहली मुलाकात थी।

कुरैशी ने कहा, ‘‘यात्रा से पहले हमने विचार विमर्श किया और उसके सही-गलत होने पर गौर किया। उसके बाद हमने यात्रा करने के पक्ष में फैसला लिया क्योंकि यह द्विपक्षीय यात्रा थी। हम इसे लेकर स्पष्ट थे।’’

प्रधानमंत्री खान के साथ रूस जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कुरैशी भी शामिल थे।

उन्होंने इससे इंकार किया कि यूक्रेन संकट के मद्देनजर यह यात्रा सही समय पर नहीं हुई और इसपर जोर दिया कि यह सही फैसला था, जिससे पाकिस्तान की कूटनीतिक जमीन बढ़ी है।

कुरैशी ने कहा कि मौजूदा हालात एक दिन में पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि लंबे समय से जारी संकट का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि खान की यात्रा यूक्रेन संकट से संबंधित नहीं है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments