इस्लामाबाद, 25 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन इस्लामाबाद में मौजूद विदेशी राजनयिकों को पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बारे में जानकारी दी।
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जारी कूटनीतिक संपर्क के हिस्से के रूप में विदेश सचिव आमना बलोच ने इस्लामाबाद में मौजूद मिशन प्रमुखों और राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद के नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी।’’
बयान में कहा गया है कि बलोच ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के मुख्य निष्कर्षों को साझा किया और ‘‘हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के भारत के आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज किया।’’
बलोच ने भारत की आक्रामक कार्रवाइयों के प्रति भी आगाह किया तथा किसी भी आक्रामक कदम का दृढ़ता से जवाब देने के पाकिस्तान के संकल्प की पुनः पुष्टि की।
भाषा शोभना प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.