कराची, 19 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के डुकी जिले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन के पांच आतंकवादियों को शनिवार को मार गिराया।
क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया था, जिसके बाद पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में बताया कि डुकी के धाबर पहाड़ी क्षेत्र में संयुक्त अभियान के दौरान इस बात की पुष्टि हुई की कि पांचों लोग एक प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन से जुड़े थे।
इसमें कहा गया कि ये लोग हाल ही में कोयला खदानों और श्रमिकों पर हुए हमलों में शामिल थे।
सीटीडी ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के उस बयान के कुछ दिनों बाद यह कार्रवाई की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की प्रगति के रास्ते में आने वाले सभी तत्वों को हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा था कि आतंकवाद को कुचलने के लिए राज्य दृढ़ संकल्पित है।
भाषा
प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.