scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमविदेशअसम के कछार में वैन और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

असम के कछार में वैन और ऑटोरिक्शा की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Text Size:

सिलचर, 11 नवंबर (भाषा) असम के कछार जिले में सोमवार को मालवाहक वैन और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भिडंत में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना सिलचर-कलेन रोड पर बोरखोला में रानीघाट पुल के पास हुई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित ऑटोरिक्शा में सवार यात्री थे। दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया।’

मृतकों की पहचान जाकिर हुसैन, उनकी पत्नी रजिया बेगम और उनके दो बच्चों दिलुवाब और रेहाना (दोनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास) तथा उनके पड़ोसी ताहिरुद्दीन के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments