scorecardresearch
Thursday, 4 September, 2025
होमविदेशगिलगित- बाल्तिस्तान में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पाक सेना के पांच कर्मियों की मौत

गिलगित- बाल्तिस्तान में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पाक सेना के पांच कर्मियों की मौत

Text Size:

इस्लामाबाद, एक सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्तिस्तान क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो अधिकारियों सहित पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।

सेना ने एक बयान में कहा कि नियमित प्रशिक्षण पर निकले एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने तकनीकी खराबी आने के बाद “क्रैश-लैंडिंग” का प्रयास किया। बयान में कहा गया कि यह दुर्घटना दियामिर में थकदास छावनी से लगभग 12 किलोमीटर दूर हुडोर गांव के पास रविवार देर रात लगभग एक बजे हुई।

मृतकों की पहचान पायलट कमांड मेजर आतिफ, सह-पायलट मेजर फैजल, फ्लाइट इंजीनियर नायब सूबेदार मकबूल, क्रू चीफ हवलदार जहांगीर और क्रू चीफ नायक आमिर के रूप में हुई है।

इसमें कहा गया है कि प्रशिक्षण मिशन सैन्य विमानन की नियमित गतिविधियों का हिस्सा था।

इससे पहले गिलगित-बाल्तिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्ला फराक ने एक बयान में बताया था कि एक हेलिकॉप्टर दियामिर जिले के चिलास क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उनके बयान से यह संकेत मिला कि हेलीकॉप्टर गिलगित-बाल्तिस्तान सरकार का था और मारे गए लोग भी क्षेत्रीय सरकार से जुड़े थे।

हालांकि, कुछ घंटों बाद सेना की मीडिया शाखा ने पुष्टि की कि यह सेना का हेलीकॉप्टर था।

दियामिर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल हमीद ने एक बयान में बताया कि हेलिकॉप्टर एक नए प्रस्तावित हेलीपैड पर परीक्षण के तौर पर उतर रहा था।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments