कोलंबो, 17 मार्च (भाषा) भारतीय नौसेना के पांच स्वदेशी पोत श्रीलंका की यात्रा पर हैं जहां वे श्रीलंकाई नौसेना को समुद्री नौकायन प्रशिक्षण और अनुभव प्रदान करेंगे।
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि पांच स्वदेशी पोत – महादेई, तारिणी, बुलबुल, कदलपुरा और हरियाल मित्रता बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के प्रयासों के तहत 10 से 19 मार्च तक श्रीलंका का दौरा कर रहे हैं।
बयान के अनुसार इस यात्रा का मकसद श्रीलंकाई नौसेना को समुद्री नौकायन प्रशिक्षण और अनुभव मुहैया कराना है। इसमें कहा गया है कि पोत 10 मार्च से 13 मार्च तक त्रिंकोमाली में थे।
इसमें कहा गया है कि भारतीय नौसेना द्वारा दिए जाने वाले समुद्री नौकायन अनुभव से इस साहसिक खेल के लिए श्रीलंकाई नौसेना अधिकारियों के बीच उत्साह बढ़ाने की उम्मीद है।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.