(एम जुल्करनैन)
लाहौर, 15 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी ने प्रधानमंत्री इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित ‘‘दुर्भावनापूर्ण अभियान’’ चलाने के आरोप में की गई राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने सोमवार को विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सोशल मीडिया कार्यकर्ता सबीर महमूद हाशमी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
वरिष्ठ एफआईए अधिकारी ने मंगलवार को ‘‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘हमने सबीर महमूद हाशमी को लाहौर से प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और सेना के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया (ट्विटर) पर उनके खिलाफ अभियान चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।’’
अधिकारी ने बताया कि हाशमी के मोबाइल फोन से मिले अहम सुराग के आधार पर अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियों की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि प्रधानमंत्री खान और उनकी पत्नी के बीच मतभेद है।
बीबी की करीबी मित्र फराह खान ने रविवार को ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि उनकी सहेली अपने पति के साथ इस्लामाबाद के बनी गाला आवास में रही हैं।
खान ने भी सोमवार को केंद्रीय कार्यकारी समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए निजी हमलों की परिपाटी पर नाराजगी व्यक्त की थी।
इस बीच, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने हाशमी की गिरफ्तारी को लेकर खान की आलोचना की है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.