scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशमलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार

उन्हें भ्रष्टाचार के सभी सात आरोपों में दोषी पाया गया है, जिनमें से पांच मामलों में राज्य कोष से अरबों डॉलर की कथित चोरी से जुड़े हैं.

Text Size:

कुआलालंपुर: राजकोष से वन-एमडीबी (1MDB) से अरबों डॉलर की कथित चोरी के मामले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक को दोषी करार दिया गया है. उन्हें भ्रष्टाचार के सभी सात आरोपों में दोषी पाया गया है, जिनमें से पांच मामलों में राज कोष से अरबों डॉलर की कथित चोरी से जुड़े हैं. वह पहले मलेशियाई नेता हैं भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

न्यायाधीश मोहम्मद नजलान गजाली ने दो घंटे तक अपने फैसले को पढ़ने के बाद कहा, ‘मैं आरोपी को दोषी पाता हूं और सभी सात आरोपों में दोषी करार देता हूं.’

यह फैसला नए सत्तारूढ़ गठबंधन में नजीब की पार्टी के बड़े सहयोगी गठबंधन के रूप में शामिल होने के पांच महीने बाद आया है. अरबों डालर के घोटाले को लेकर जनता के गुस्से के कारण 2018 में नजीब की पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था.

विश्लेषकों का कहना है कि यह फैसला नजीब के अन्य मुकदमों पर असर डालेगा और कारोबारी समुदाय को भी यह संकेत जाएगा कि मलेशिया का कानूनी तंत्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराधों से निपटने में मजबूत हो चुका है. नजीब (67) ने आगे अपील करने की बात कही है. उनका कहना है कि धूर्त बैंकरों ने उन्हें भटका दिया और यह उनके खिलाफ मामला राजनीतिक है.

उन्होंने सोमवार देर रात को फेसबुक पर लिखा, ‘पहले दिन से मैने कहा है, यह मेरे लिए अपने नाम से धब्बा हटाने का मौका है? इसके बाद, हम अदालत में अपील करेंगे, मैं तैयार हूं.’

नजीब पांच अलग-अलग मुकदमों में 42 आरोपों का सामना कर रहे हैं और उन्हें कई साल तक की सजा हो सकती है.

मौजूदा मुकदमे में सत्ता के दुरुपयोग का एक आरोप, भरोसा तोड़ने के तीन आपराधिक आरोप और धन शोधन के तीन आरोप शामिल हैं.

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के संस्थान के एक वरिष्ठ फेलो ओह ई सून ने कहा कि इस फैसले से इसके जैसे मामले में सजा की मजबूत नींव रखी जाएगी.

मौजूदा मलय राष्ट्रवादी गठबंधन में नजीब की पार्टी एक बड़ा सहयोगी दल है. मुह्याद्दीन की पार्टी द्वारा पिछली सुधारवादी सरकार को गिराने के बाद इस गठबंधन की मार्च में स्थापना हुई थी.

पदभार संभालने के बाद 2009 में नजीब ने मलेशिया के आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए एक एमडीबी के कोष की स्थापना की थी. इसी कोष से अरबों डालर की हेरफेर का आरोप लगा.

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक अरबों डॉलर के सरकारी निवेश की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में फैसले के लिए मंगलवार को अदालत पहुंचे थे.

देश में नई सरकार आने के पांच महीने बाद इस घटनाक्रम को व्यापक तौर पर देखा जा रहा है. अरबों डालर के भ्रष्टाचार को लेकर 2018 में नजीब की पार्टी को जनता के गुस्से का सामना करते हुए सत्ता से बाहर होना पड़ा था. हालांकि उनकी मलय पार्टी दो साल से भी कम समय में नयी सत्तारूढ़ शासन में मुख्य सहयोगी पार्टी के रूप में शामिल हो गयी .

अदालत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोगों को अदालत में प्रवेश से रोक दिया गया है और बाहर खड़ी मीडिया के लिए कर्मचारी हैंड सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं मास्क पहने नजीब को इमारत में प्रवेश करते देख उनके समर्थक भी बाहर जुट गए हैं.

67 वर्षीय नजीब ने सोमवार देर रात एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि वह अंत तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments