scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमविदेशसिंगापुर में ओमीक्रोन से पहली मौत

सिंगापुर में ओमीक्रोन से पहली मौत

Text Size:

सिंगापुर, 22 जनवरी (भाषा) सिंगापुर में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से मौत का पहला मामला सामने आया है। मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है। संक्रमण से 92 साल की महिला की मौत हुयी है । महिला का टीकाकरण नहीं हुआ था।

चैनल न्यूज एशिया ने अपनी खबर में बताया कि महिला की 20 जनवरी को मौत हुयी। दस दिन पहले परिवार के एक सदस्य के संपर्क में आने के बाद वह संक्रमित पाई गई थी ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जांच करने पर, डॉक्टरों ने निष्कर्ष निकाला है कि उसकी मौत ओमीक्रोन से हुयी है ।’’

मंत्रालय ने कहा कि महिला का टीकाकरण नहीं हुआ था और उसका कोई मेडिकल इतिहास नहीं था।

इस बीच, सिंगापुर में शुक्रवार को कोविड के 3,155 नए मामले सामने आये, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 307,813 हो गयी। वहीं, देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 846 हो गई है।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments