scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशअमेरिका के लॉस एंजिलिस काउंटी में हुई गोलीबारी, किशोरों समेत 8 घायल, दो की हालत गंभीर

अमेरिका के लॉस एंजिलिस काउंटी में हुई गोलीबारी, किशोरों समेत 8 घायल, दो की हालत गंभीर

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, यह घटना 2023 में अब तक होने वाली 303 सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं में से एक है.

Text Size:

नई दिल्ली: शनिवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में एक शूटिंग में किशोरों सहित आठ लोग घायल हो गए. यह जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने दी है. इस हमले में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लॉस एंजिल्स के दक्षिण में लगभग 17 मील की दूरी पर कार्सन में एक निवास पर गोलीबारी होने की एक रिपोर्ट पर लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के प्रतिनिधियों ने शनिवार तड़के प्रतिक्रिया दी. एक संवाददाता सम्मेलन में डेप्युटी ने कहा कि शूटिंग एक घर के बाहर एक पुल-डे-सैक में हुई, जहां माना जाता है कि 20 से 30 लोग इकट्ठे थे.

शेरिफ विभाग के काउंटीवाइड सर्विसेज डिवीजन के चीफ मायरोन जॉनसन के अनुसार, पीड़ितों की उम्र 16 से 24 के बीच थी.

सीएनएन के अनुसार, जॉनसन ने कहा, “(उनके) पूरे शरीर में कई बंदूक की गोली के घाव पाए गए, जिसमें उनके सिर, पीठ और ऊपरी और निचले शरीर में चोटें लगीं थीं.”

जॉनसन के अनुसार, डेप्युटी ने पाया कि पांच पीड़ितों को गोली मार दी गई थी और एक गवाह ने बताया कि दो अन्य पीड़ितों को अधिकारियों के आने से पहले अस्पताल ले जाया गया था.

प्रारंभिक कॉल का जवाब देने के कुछ ही समय बाद, डेप्युटर्स को पता चला कि मास शूटिंग स्थल से एक मील की दूरी पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

जॉनसन ने कहा, “जब डेप्युटी पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि एक पुरुष हिस्पैनिक जो 16 साल का है, उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में बंदूक की गोली का घाव था.”

उन्होंने कहा कि छह गैर-गंभीर पीड़ितों में से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और सभी पीड़ितों के बचने की उम्मीद है.

हालांकि मकसद तुरंत स्पष्ट नहीं था, लेफ्टिनेंट रिक कोंटी ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि “शूटिंग से पहले लड़ाई हो सकती थी.” और साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पीड़ित खतरे में है.

सीएनएन के मुताबिक, कोंटी ने कहा, “हमें नहीं लगता कि कोई बंदूकधारी लोगों को बेतरतीब ढंग से गोली मार रहा है.”

हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, यह घटना 2023 में अब तक होने वाली 303 सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं में से एक है.


यह भी पढ़ें: ‘दुर्बल करने वाला’- भारत में PCOS के मामलों में बढ़ोतरी, नए इलाज महिलाओं में उम्मीद जगा रहे हैं


 

 

share & View comments