scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमविदेशन्यूयॉर्क के ब्रुकलिन रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके, 13 लोग घायल

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके, 13 लोग घायल

स्टेशन पर धुआं उठने के बाद घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे हैं. ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिनमें स्टेशन के फ़र्श पर काफ़ी ख़ून फैला हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रेलवे स्टेशन के सबवे पर मंगलवार को गोलीबारी और धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने सबवे स्टेशन पर विस्फोटक जब्त किया है. न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता यह जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक संदिग्ध कंस्ट्रक्शन के कपड़ों में आया था.

अमेरिका में न्यूयॉर्क के अधिकारियों ने कहा है कि ब्रुकलिन के एक सबवे स्टेशन में गोलीबारी में कई लोगों को गोली लगी है.

स्टेशन पर धुआं उठने के बाद घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे हैं. ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिनमें स्टेशन के फ़र्श पर काफ़ी ख़ून फैला हुआ है.

कुछ रिपोर्टों में विस्फोटक पाए जाने की भी बात कही जा रही है. अभी इस मामले में और जानकारी आना बाक़ी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

न्यूयॉर्क पुलिस फायरिंग से कई सारे घायलों होने की जांच कर रही है.

लोकल मीडिया के अनुसार गोलीबारी सनसेट पार्क के 36 स्ट्रीट स्टेशन में 0830 मंगलवार सुबह हुई.

अधिकारियों जाम को लेकर वहां लोगों को जाने से मना किया है.

कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं है. तस्वीरों में सामने आया है के यात्री घायल पैसेंजर स्टेशन के फर्श पर लेटे पड़े थे.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेशन पर विस्फोटक सहित कई उपकरण मिले हैं.

share & View comments