मॉस लैंडिंग(अमेरिका), 17 जनवरी (भाषा) दुनिया के सबसे बड़े बैटरी भंडारण संयंत्रों में से एक में भीषण आग लगने के बाद सैकड़ों लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया गया और उत्तरी कैलिफोर्निया में राजमार्ग 1 का एक हिस्सा बंद कर दिया गया।
‘द मर्करी न्यूज’ की खबर के अनुसार, आग बृहस्पतिवार दोपहर को लगी और ऊंची लपटें तथा काला धुआं उठने लगा। लगभग 1,500 लोगों को मॉस लैंडिंग और एल्कहॉर्न स्लॉ क्षेत्र छोड़ने का निर्देश दिया गया।
सैन फ्रांसिस्को से लगभग 77 मील ( करीब 124 किलोमीटर) दूर दक्षिण में स्थित मॉस लैंडिंग पॉवर प्लांट का स्वामित्व टेक्सास की कंपनी विस्ट्रा एनर्जी के पास है और इसमें हजारों लिथियम बैटरियां हैं। ये बैटरियां सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से ऊर्जा संग्रहित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन अगर वे आग की चपेट में आ जाती हैं तो आग को बुझाना बेहद मुश्किल हो सकता है।
एपी वैभव सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.