(हरिंदर मिश्रा)
यरूशलम, 26 जुलाई (भाषा) ब्रिटिश-भारतीय फिल्मकार संध्या सूरी ने यरूशलम फिल्म महोत्सव (जेएफएफ), 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है।
स्थानीय कलाकारों के साथ भारत में शूट की गई सूरी की फिल्म ‘‘संतोष’’ की कहानी एक महिला पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उक्त महिला स्थानीय सामाजिक और राजनीतिक चुनौतियों से निपटती है।
भारत समर्थक अनत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि इस फिल्म के साथ ही अन्य पुरस्कार विजेता भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के शो भी हाउसफुल रहे हैं।
‘‘संतोष’’ का सह-निर्माण भारत द्वारा किया गया था और इसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई थी।
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले भारतीय दूतावास के साथ संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में जेएफएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि दोनों भारतीय प्रविष्टियों – ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और ‘संतोष’ – को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह देखना भी बहुत अच्छा है कि दोनों फिल्मों का निर्देशन महिलाओं ने किया है।’’
‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ एक सह-निर्मित फिल्म है, जिसमें कई देशों की कंपनियां शामिल हैं, लेकिन इसकी कहानी और कलाकार भारत केंद्रित हैं।
इस फिल्म की लेखिका एवं निर्देशिका पायल कपाड़िया हैं।
भाषा शफीक अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
