scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमविदेशUSA में 6 साल के बेटे की हत्या के आरोप में FBI की मोस्ट वांटेड सिंडी रोड्रिग्ज सिंह भारत में अरेस्ट

USA में 6 साल के बेटे की हत्या के आरोप में FBI की मोस्ट वांटेड सिंडी रोड्रिग्ज सिंह भारत में अरेस्ट

40 साल की यह महिला 2023 में भारत भाग आई थी. उसने FBI से अपने बेटे के बारे में झूठ बोला था, जिसे आख़िरी बार अक्टूबर 2022 में देखा गया था. उस पर आरोप है कि उसने बेटे को खाना नहीं दिया क्योंकि उसे लगता था कि वह ‘भूत-प्रेत के क़ब्ज़े में है’ और उसके जुड़वां बच्चों के लिए ख़तरा है.

Text Size:

नई दिल्ली: फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) की 10 सबसे मोस्ट वांटेड फरारों की सूची में चौथे नंबर पर रही सिंडी रोड्रिग्ज़ सिंह, जिस पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप है, को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है. एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी तक जानकारी देने पर 2,50,000 डॉलर का इनाम घोषित किया था.

एक्स पर पोस्ट में FBI निदेशक काश पटेल ने गुरुवार को घोषणा की कि टेक्सास की निवासी रही सिंह को हिरासत में लिया गया है. पटेल ने कहा, “सिंह अपने छह साल के बेटे की हत्या के राज्य स्तरीय आरोपों में मोस्ट वांटेड है. उस पर अभियोजन से बचने के लिए अवैध रूप से भागने और 10 साल से कम उम्र के व्यक्ति की कैपिटल मर्डर के आरोप लगेंगे.”

मामला मार्च 2023 का है, जब टेक्सास के एवरमैन में अधिकारियों ने सिंह के बच्चे की भलाई की जांच की. यह लड़का अक्टूबर 2022 से दिखाई नहीं दिया था. FBI के अनुसार, सिंह ने अपने ठिकाने के बारे में झूठ बोला और दो दिन बाद भारत की फ्लाइट पकड़ ली. एजेंसी ने कहा कि वह कभी अमेरिका वापस नहीं गई.

भलाई जांच के दौरान, 40 वर्षीय सिंह ने कथित तौर पर अधिकारियों को बताया कि बच्चा अपने बायोलॉजिकल पिता के साथ मैक्सिको में है और नवंबर 2022 से वहीं रह रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, सिंह को विश्वास था कि उसका बेटा “प्रेतबाधित” है और वह उसके नवजात जुड़वां बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. एक मौके पर उसने कथित तौर पर उसे चाबियों से मारा और यहां तक कि किसी को बताया कि उसने उसे बेच दिया है. छह साल के बच्चे को पुरानी फेफड़ों की बीमारी थी. जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने बच्चे को खाना और पानी नहीं दिया.

अमेरिकी नागरिक सिंह के भारत और मैक्सिको से संबंध हैं. वह 22 मार्च 2023 को अपने पति अर्शदीप सिंह और छह बच्चों के साथ भारत चली गई, भलाई जांच के दो दिन बाद.

बाद में पाया गया कि बच्चा, नोएल रोड्रिग्ज़-अल्वारेज़, मार्च 2023 की फ्लाइट में नहीं था और उसने कभी उसमें सवार ही नहीं हुआ.

FBI निदेशक ने कहा, “सिंह पर अक्टूबर 2023 में टेक्सास के टैरंट काउंटी, फोर्ट वर्थ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आरोप लगाए गए. नवंबर में, अधिकारियों ने अभियोजन से बचने के लिए अवैध रूप से भागने पर संघीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया.”

उन्होंने जोड़ा, “यह पिछले सात महीनों में गिरफ्तार हुआ चौथा ‘10 मोस्ट वांटेड’ फरार है. यह शानदार फील्ड वर्क, कानून प्रवर्तन साझेदारों, खुफिया ऑपरेटिव्स और ऐसे प्रशासन का नतीजा है जो अच्छे पुलिसवालों को अपना काम करने दे रहा है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ट्रंप सरकार मुस्लिम ब्रदरहुड पर बैन की तैयारी में—क्या पश्चिम का इस्लामवाद से मोहभंग हो गया है?


 

share & View comments