scorecardresearch
सोमवार, 30 जून, 2025
होमविदेशपिता ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी चार साल की बेटी की हत्या कर दी

पिता ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी चार साल की बेटी की हत्या कर दी

Text Size:

लातूर, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में शराब के आदी एक व्यक्ति ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी चार वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है और उसे घटना के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘राठौड़ शराब पीने का आदी है जिसके कारण उसके परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे। उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के साथ रहने लगी थी। दोपहर में उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। गुस्से में आकर उसने साड़ी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।’’

राठौड़ की पत्नी वर्षा ने अपने पति के लिए मृत्युदंड की मांग की है।

आरोपी लातूर जिले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर प्राथमीकि दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।

भाषा सं शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments