scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमविदेशFacebook ने निकारागुआ सरकार और राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा से संबंधित 937 अकाउंट बंद किए

Facebook ने निकारागुआ सरकार और राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा से संबंधित 937 अकाउंट बंद किए

कंपनी ने कहा कि यह एक 'ट्रोल गिरोह' था, जिसने 'फर्जी खातों का उपयोग करके सार्वजनिक विमर्श को बिगाड़ने या प्रभावित करने का’ प्रयास किया.

Text Size:

मनागुआ (निकारागुआ): फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को बताया कि उसने निकारागुआ की सरकार और राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सैंडिनिस्टा पार्टी से संबंधित 937 खातों को रद्द कर दिया है.

मेटा ने यह भी कहा कि उसने ‘किसी विदेशी या सरकारी संस्था की तरफ से समन्वित अप्रमाणित व्यवहार’ के खिलाफ कंपनी की नीति का उल्लंघन करने के कारण 140 भ्रामक पेज, 24 समूहों और 363 इंस्टाग्राम खातों को भी हटा दिया है.

कंपनी ने कहा कि यह एक ‘ट्रोल गिरोह’ था, जिसने ‘फर्जी खातों का उपयोग करके सार्वजनिक विमर्श को बिगाड़ने या प्रभावित करने का’ प्रयास किया.


यह भी पढ़े: Facebook ने अपना नाम बदलकर ‘मेटा’ किया, Twitter ने ‘BIG NEWS Lol’ कहकर उड़ाया माजक


 

share & View comments