scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशविदेश मंत्री एस जयशंकर का चेक गणराज्य का दौरा संपन्न

विदेश मंत्री एस जयशंकर का चेक गणराज्य का दौरा संपन्न

Text Size:

प्राग, छह जून (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को चेक गणराज्य के अपने दौरे का समापन किया जिसके दौरान उन्होंने अपने चेक समकक्ष जान लिपावस्की के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत की और राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा तथा सुरक्षा समेत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत और यूक्रेन युद्ध पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय सहयोग पर बातचीत की तथा इस पर साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई।

जयशंकर स्लोवाकिया और चेक गणराज्य के दौरे के अंतिम चरण में यहां आए थे। शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के दौरान, जयशंकर और लिपावस्की ने द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलू पर चर्चा की जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा और सुरक्षा, संस्कृति, विज्ञान तथा जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने पर बल दिया गया।

बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार दो अरब डॉलर से अधिक होने की सराहना की। बातचीत में भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों पर भी चर्चा हुई।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments