scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के हैरिसनबर्ग के मॉल में विस्फोट से कम से कम 5 लोग घायल, पार्किंग स्थल पर गोलीबारी में एक साल का बच्चा गंभीर

अमेरिका के हैरिसनबर्ग के मॉल में विस्फोट से कम से कम 5 लोग घायल, पार्किंग स्थल पर गोलीबारी में एक साल का बच्चा गंभीर

शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह 8 बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गयी.

Text Size:

हैरिसनबर्ग (अमेरिका): वर्जिनिया के हैरिसनबर्ग में एक शॉपिंग सेंटर में भयानक आग और विस्फोट के कारण की जांच चल रही है. शनिवार की इस घटना में कम पांच लोग घायल हो गए थे.

शहर के प्रवक्ता मिशेल पार्क्स ने बताया कि सुबह 8 बजकर करीब 30 मिनट पर हुई घटना में तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जबकि दो अन्य लोगों की घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा की गयी.

समाचार पत्र ‘न्यूज-रिकॉर्ड’ के अनुसार इस मॉल में ई-सिगरेट से जुड़े उत्पादों की दुकान है. इसके अलावा यहां वाद्य यंत्रों की भी दुकान है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो है. यहां अन्य ढाचों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

हालांकि गवर्नर राल्फ नोर्थम ने ट्वीट किया कि क्षेत्र में आपात कर्मियों को तैनात किया गया है. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में गैस विस्फोट हुआ है. वहीं हैरिसनबर्ग के अग्निशमन विभाग के प्रमुख मैट तोबिया ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट के पीछे की वजह की जांच हो रही है.

पार्क्स का कहना है कि जांच में कई दिन लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह के षडयंत्र का संकेत नहीं मिला है.

एरिजोना में पार्किंग स्थल पर गोलीबारी, एक वर्ष के बच्चे की हालत गंभीर

मेसा के उपनगर फीनिक्स की पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक पार्किंग स्थल पर शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर है.

उक्त पार्किंग स्थल में कई खाने-पीने के सामान वाले कई ट्रक खड़े होते हैं और घटना के वक्त वहां कई परिवार भोजन कर रहे थे.

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन वयस्क तथा बाकी बच्चे हैं.

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी का कारण नहीं पता चल सका है. हालांकि उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर शाम के वक्त एक महिला और एक पुरूष के बीच लड़ाई हो गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि बाद में एक कार वहां पर आई और उसमें से किसी ने गोलीबारी की.

जब एक फूड स्टॉल के एक कर्मचारी ने जवाबी गोलियां चलाई तो कार सवार फरार हो गए.

 

share & View comments