scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमविदेशचीन के शांदोंग प्रांत में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट

चीन के शांदोंग प्रांत में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट

Text Size:

बीजिंग, 27 मई (भाषा) चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत में मंगलवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हो गया। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, विस्फोट के बाद बचावकर्मियों के दलों को गाओमी शहर स्थित संयंत्र भेजा गया है।

विस्फोट की सूचना मिलने पर आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तुरंत अग्निशमन कर्मियों और चिकित्सकों सहित विशेष कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा।

घटना स्थल पर कुल 232 स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को भेजा गया है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments