scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमविदेशचीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट; पांच लोगों की मौत, छह लापता

चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट; पांच लोगों की मौत, छह लापता

Text Size:

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, 27 मई (भाषा) चीन में एक रासायनिक संयंत्र में मंगलवार को हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता बताये जा रहे हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, यह विस्फोट सरकार के स्वामित्व वाली शांदोंग यूदाओ केमिकल में हुआ, जो शांदोंग प्रांत में है। यह कीटनाशक ‘क्लोरपाइरीफोस’ के विश्व के सबसे बड़े उत्पादकों में शामिल है।

विस्फोट के कारण आग का एक विशाल गोला उत्पन्न हुआ और धुएं का गुबार सैकड़ों फुट ऊपर तक देखा गया।

विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता बताये जा रहे हैं।

हांगकांग से प्रकाशित होने वाली ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, गाओमी शहर में 2019 में स्थापित यह संयंत्र प्रति वर्ष लगभग 11,000 टन कीटनाशक का उत्पादन करता है। इस संयंत्र में 300 से अधिक लोग काम करते हैं।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments