scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमविदेशजलवायु परिवर्तन से हर चीज हो रही है प्रभावित: डब्ल्यूएमओ प्रमुख

जलवायु परिवर्तन से हर चीज हो रही है प्रभावित: डब्ल्यूएमओ प्रमुख

Text Size:

दुबई, सात दिसंबर (भाषा) विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) के एक अधिकारी ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन हर चीज को इस हद तक प्रभावित कर रहा है कि किसी भी घटना को ग्लोबल वार्मिंग से जोड़ने के लिए संबद्धता अध्ययन की ‘वास्तव में’ आवश्यकता नहीं है।

संगठन की उप महासचिव ऐलेना मानेनकोवा ने यहां अंतरराष्ट्रीय जलवायु वार्ता के मौके पर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि दुनिया शायद उस सीमा के बहुत करीब है जहां औसत तापमान वृद्धि पूर्व औद्योगिक (1850-1900) स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाएगी।

संबद्धता अध्ययन की विश्वसनीयता पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘इस तरह के अध्ययन में भी किसी भी अन्य विज्ञान की तरह सुधार हो रहे हैं और अभी, वे कई घटनाओं को अच्छी विश्वसनीयता देते हैं जो जलवायु परिवर्तन से जुड़े हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, जलवायु परिवर्तन हर चीज पर इतना अधिक प्रभाव डाल रहा है कि ‘किसी भी घटना को जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता, मेरे विचार में, एक अनावश्यक बोझ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, विज्ञान अब इनमें से अधिकांश घटनाओं को जोड़ने में सक्षम है, लेकिन इससे वास्तव में क्या फर्क पड़ता है?’’

यह पूछे जाने पर कि तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना कितना यथार्थवादी है, उन्होंने कहा कि दुनिया शायद वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड सांद्रता के बहुत करीब है, जो इसे लंबी अवधि के लिए 1.5 तक सीमित कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद, आप आश्वस्त होंगे, कुछ उतार-चढ़ाव के बाद, यह (औसत तापमान वृद्धि) 1.5 डिग्री सेल्सियस या 1.7 डिग्री सेल्सियस या उसके आसपास स्थिर हो जाएगी।’’

डब्ल्यूएमओ के अनुसार, वर्ष 2023 रिकॉर्ड पर सबसे गर्म वर्ष रहने वाला है।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments