scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशयूरोपीय कंपनियों की रूस के साथ संबंध प्रतिबंधों को मुश्किल बना सकते

यूरोपीय कंपनियों की रूस के साथ संबंध प्रतिबंधों को मुश्किल बना सकते

Text Size:

फ्रैंकफर्ट, 16 फरवरी (भाषा) यूरोप, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की स्थिति में उस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा।

संभावित प्रतिबंधों का लक्ष्य रूस को अधिक से अधिक मुश्किल स्थिति में डालना होगा और और यह प्रमुख तौर पर बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों पर हो सकता है। लेकिन इसके साथ ही वे रूस पर ऊर्जा के मामले में निर्भरता को खतरे में डालने और यूरोपीय कंपनियों के साथ संबंधों को भी नुकसान करने से बचेंगे जिनका रूस से गहरा संबंध है। इनमें जर्मनी की सिमेन एजी, इतालवी टायर कंपनी पिरेल्ली और वाहन निर्माता वोक्सवैगन और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं।

यूरोपीय संघ का कार्यकारी आयोग उन प्रतिबंधों का खुलासा नहीं कर रहा है जिन पर चर्चा की जा रही है और क्रेमलिन (रूसी सरकार का मुख्यालय) इस संबंध में सिर्फ अनुमान ही लगा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि ये प्रतिबंध वर्ष 2014 में रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर कब्जा करने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों से अधिक व्यापक और गंभीर होंगे।

वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कहा, ‘‘राजनीति नियम बनाती हैं जिसके तहत हम कंपनी चलाते हैं और अगर इसके ढांचे में बदलाव आता है तो हम आकलन करेंगे कि कैसे इससे निपटे।’’

सिमेन एजी का एक प्रतिशत राजस्व रूस से आता है और वह रूस में नयी पीढी की रेलगाड़ी का विकास कर रही है। सिमेन एनर्जी रूस में 57 पवन बिजली इकाई के लिए संयंत्र और उपकरणों का निर्माण कर रही है।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments