scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमविदेशमस्क ने फिर किया ट्विटर नियमों में बदलाव - अब वेरिफाइड अकाउंट ही ले पाएंगे वोटिंग पोल में हिस्सा

मस्क ने फिर किया ट्विटर नियमों में बदलाव – अब वेरिफाइड अकाउंट ही ले पाएंगे वोटिंग पोल में हिस्सा

अब उन सभी एकाउंट्स के ब्लू टिक भी हटा दिए जाएंगे जिन्हें उनके आने से पहले ब्लू टिक मिला था और जो इसके लिए पैसे नहीं देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को घोषणा की कि केवल वेरिफाइड अकाउंट वालों को ही किसी भी प्रकार का रिकमेंडेशन भेजा जाएगा और सिर्फ वही लोग वोटिंग पोल में भी हिस्सा ले पाएंगे.

मस्क ने ट्वीट कर कहा, ’15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट वालो को ही रिकमेंडेशन मिलेगा. इसके साथ ही किसी भी तरह के पोल में केवल वेरिफाइड अकाउंट वाले ही हिस्सा ले पाएंगे क्योंकि ट्विटर में लोगो की मनमानी और अन्य चीज़ों को रोकने का यही सही तरीका है.’

यह नया प्लान 15 अप्रैल से शुरू होगा. हाल ही में, ट्विटर ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल से पहले से मिले हुए ब्लू टिक वाले अकाउंट का ब्लू टिक हटा दिया जायेगा.

मस्क के अनुसार उन सभी एकाउंट्स के ब्लू टिक भी हटा दिए जाएंगे जिन्हें उनके आने से पहले ब्लू टिक मिला था और जो इसके लिए पैसे नहीं देंगे.

अब सिर्फ उन व्यक्तिगत एकाउंट्स के पास ब्लू टिक होगा जो इसके लिए भारतीय पैसों में 900 रूपये भरेंगे.

इससे पहले ट्विटर में रंगों का भी हेर फेर देखा गया था, कंपनियों के लिए गोल्ड टिक, सरकारी एजेंसिओं के लिए ग्रे टिक एवं वेरिफाइड एकाउंट्स के लिए नीला टिक जारी किया गया.

एलन मस्क जहां आये दिन ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं वही दूसरी और अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार एक्टिव भी रहते है.

ट्विटर को खरीदने के बाद से लेकर अब तक एलन मस्क लगातार ट्विटर और उसके नियमों में बदलाव कर रहें हैं. कुछ समय पहले की उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक की सदस्यता रखने के एवज में हर महीने 8 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की योजना बनाई है साथ ही बड़ी मात्रा में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी भी की गयी थी.


यह भी पढ़ें: भारतीय दूतावास की अपील, नेपाल सरकार ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर जारी किया अलर्ट


share & View comments