scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशट्विटर के बाद कोका-कोला और मैकडॉनल्ड्स खरीदने की फिराक में एलन मस्क? ट्वीट कर दिया इशारा

ट्विटर के बाद कोका-कोला और मैकडॉनल्ड्स खरीदने की फिराक में एलन मस्क? ट्वीट कर दिया इशारा

ट्विटर खरीदने के बाद शायद अब मस्क की नजरे कोका-कोला और मैकडोनल्ड्स पर हैं. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि अब वह कोका कोला में 'कोकीन वापस डालने' और 'मैकडॉनल्ड्स को आइसक्रीम मशीनों को ठीक करने' के लिए खरीद लेंगे. इस सप्ताह ट्वीटर को खरीदने के बाद केवल मस्क ही यह जानते हैं कि इनके ये ट्वीट्स मजाक थे या नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के आखिरी 48 घंटों के बाद ही अरबपति एलन मस्क ने एक और नया ऐलान किया है, हालांकि इस बार उन्होंने अपनी बात कुछ मजाकिया अंदाज में कही है.

ट्विटर खरीदने के बाद शायद अब मस्क की नजरे कोका-कोला और मैकडॉनल्ड्स पर हैं. उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है कि अब वह कोका कोला में ‘कोकीन वापस डालने’ और ‘मैकडॉनल्ड्स को आइसक्रीम मशीनों को ठीक करने’ के लिए खरीद लेंगे. इस सप्ताह ट्वीटर को खरीदने के बाद केवल मस्क ही यह जानते हैं कि इनके ये ट्वीट्स मजाक थे या नहीं.

एलोन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘अब आगे मैं कोका कोला खरीद रहा हूं ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं’

उन्होंने एक पुराने ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता. लेकिन, उन्होंने ‘ट्विटर ज्यादा मजेदार’ बनाने का वादा किया.

मस्क अपने ट्विटर टाइमलाइन पर कभी-कभी हल्के-फुल्के मजाक करने के लिए जाने जाते हैं. उनके ट्वीट अक्सर विभिन्न मुद्दों पर बहस छेड़ते हैं, जिसमें स्वतंत्र भाषण भी शामिल है.

ट्विटर ने सोमवार को कंपनी को टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क को 44 अरब डॉलर में बेचने की पुष्टि की.

सौदे की शर्तों के तहत, शेयरधारकों को उनके स्वामित्व वाले ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 अमेरिकी डॉलर नकद प्राप्त होंगे, मस्क के मूल प्रस्ताव से मेल खाते हुए और मस्क द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का खुलासा करने से एक दिन पहले स्टॉक मूल्य पर 38 प्रतिशत प्रीमियम का अंकन करेंगे.

मस्क ने एक बयान में कहा, ‘स्वतंत्र भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं नई सुविधाओं के साथ प्रो़डक्ट को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है – मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’


यह भी पढ़ेंः SC ने ‘कमजोर/असुरक्षित गवाह’ की परिभाषा का दायरा बढ़ाया, सिविल और पारिवारिक मामलों को भी शामिल किया


 

share & View comments