scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशएलन मस्क ने यूक्रेन को क्या दी सलाह कि भड़क गए जेलेंस्की, पूछा- पहले बताओ किसके साथ हो

एलन मस्क ने यूक्रेन को क्या दी सलाह कि भड़क गए जेलेंस्की, पूछा- पहले बताओ किसके साथ हो

पिछले सात महीने से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 'शांति' की गुहार लगाई है. यही नहीं एक के बाद सिलसिलेवार ट्वीट कर यूजर्स से राय भी मांगी है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले सात महीने से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एकबार फिर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ‘शांति’ की गुहार लगाई है. यही नहीं एक के बाद सिलसिलेवार ट्वीट कर उन्होंने यूजर्स से राय भी मांगी है. मस्क के ट्विटर पर किए गए ट्वीट्स और पोल का यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की और अधिकारियों ने निंदा की और उनकी योजना को सिरे से खारिज कर दिया है.

मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने भी लोगों से दो सवाल कर दिए और पूछा कि आपको कौन सा एलन मस्क ज्यादा पसंद है? वह जो यूक्रेन का समर्थन करता है या वह जो रूस के समर्थन में खड़ा है?

मस्क ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयों को समाप्त करने के लिए एक ट्विटर पोल भी चलाया है. टेस्ला के सीईओ ने इस संघर्ष को हल करने के लिए अपने कई विचार रखे हैं और अपने फॉलोअर्स से उनके प्रस्तावों पर ‘हां’ या ‘नहीं’ वोट करने के लिए कहा, जिसमें औपचारिक रूप से रूस को क्रीमिया पर कब्जा करने की अनुमति तक शामिल थी.

मस्क, जो स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी भी हैं, ने कहा: ‘रूस आंशिक रूप से समर्थन जुटा रहा है. अगर क्रीमिया खतरे में है तो वो बहुत जल्द युद्ध की घोषणा कर सकते हैं.’

उन्होंने आगे लिखा है कि दोनों तरफ की मौत विनाशकारी होगी. रूस यूक्रेन की आबादी का 3 गुना है, इसलिए इस पूरे युद्ध में यूक्रेन की जीत की संभावना न के बराबर है. यदि आप यूक्रेन के लोगों की परवाह करते हैं, तो शांति की बात करें.’

टेस्ला के मालिक मस्क ने अपनी शांति योजना में क्रीमिया के मॉस्को में विलय को मंजूरी का सुझाव देने के साथ ही यूक्रेन से कहा है कि वह इस मामले में तटस्थ रहें.

सीईओ मस्क ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा, डोनबास और क्रीमिया के लोगों को तय करने दिया जाए कि वे फिर रूस का हिस्सा बनना चाहते हैं या यूक्रेन में ही रहना चाहते हैं.’

मस्क ने कहा कि उन्हें जिस तरह से इस प्रस्ताव पर बोला जाएगा उसकी चिंता नहीं है जितनी लाखों लोगों के बिना किसी वजह के मारे जाने की है.
क्या बोले

अरबपति की टिप्पणियों से नाराज, जर्मनी में यूक्रेन के पूर्व राजदूत एंड्रिज मेलनिक ने मस्क के इस पोल की भर्तसना की है और हमला बोला.

मेलनीक ने एक ट्वीट में कहा, ‘बकवास मेरा आपको बहुत ही कूटनीतिक जवाब है.’

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा,’ इस पोल का जवाब बस इतना है कि कोई भी यूक्रेनी कभी भी आपके टेस्ला को नहीं खरीदेगा. आपको बहुत शुभकामनाएं.’

पहिये चुराने से कोई टेस्ला का मालिक नहीं बन जाता : लिथुआनिया के राष्ट्रपति

मस्क की शांति योजना पर लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीटानास नौसेदा ने ट्वीट किया, ‘प्रिय एलन मस्क, यदि कोई आपकी टेस्ला कार के पहिये चुरा ले तो इससे वह कार या पहियों का कानूनी मालिक नहीं बन जाएगा. भले ही वह दावा करे कि कार व पहिये उसके हैं.’

जबकि ज़ेलेंस्की ने दो प्रतिक्रियाओं की पेशकश करते हुए ट्वीट किया: एक जो यूक्रेन का समर्थन करता है, एक जो रूस का समर्थन करता है: ‘कौन सा @elonmusk आपको अधिक पसंद है?’

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते औपचारिक रूप से चार क्षेत्रों – डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया के विलय की घोषणा की और दावा किया कि ‘यह लाखों लोगों की इच्छा है.’

24 फरवरी को, डोनेट्स्क और लुहान्स्क लोगों के गणराज्यों ने खुद को बचाने में मदद का अनुरोध करने के बाद रूस ने यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया. सैन्य अभियान के बाद पश्चिमी देशों द्वारा रूसी अर्थव्यवस्था को लक्षित करने वाले कई प्रतिबंध लगाए गए थे.


यह भी पढ़ें: ‘हम दोनों में एक चीज कॉमन है,’ प्रियंका चोपड़ा कमला हैरिस से बोलीं- हम दोनों ही भारत की बेटियां हैं


 

share & View comments