scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशचीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में दो हजार से अधिक प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया

तीसरे राष्ट्रपति कार्यकाल को हासिल करने से शी को रोकने के लिए विपक्ष द्वारा लेख प्रकाशित किए जा रहे हैं. शी जिनपिंग को कार्यकाल सुरक्षित करने के लिए कम से कम 96.7 मिलियन वफादार पार्टी सदस्यों की आवश्यकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की आगामी 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लेने के लिए कुल 2,296 प्रतिनिधियों को निर्वाचित गया है. यह 16 अक्टूबर को बीजिंग में आयोजित होने वाली है.

मीडिया रिपोर्टों में रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है.

हालांकि, ग्लोबल टाइम्स के अनुसार एक अन्य राज्य मीडिया का हवाला देते हुए, क्वालिफिकेशन रिव्यू कमिटी द्वारा उनकी योग्यता की पुष्टि की जानी बाकी है. इससे पहले पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक में देश के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय ने फैसला किया कि सीपीसी 16 अक्टूबर को बीजिंग में अपनी 20वीं पार्टी कांग्रेस बुलाएगी.

बैठक के दौरान, जो हर पांच साल में होती है, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के राष्ट्रपति के रूप में कार्यालय में तीसरा कार्यकाल हासिल करने की संभावना है, जबकि एक नए शीर्ष नेतृत्व को भी चुना जाएगा.

मीडिया पोर्टल के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति का सातवां पूर्ण सत्र 9 अक्टूबर को बीजिंग में जबकि 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्टूबर को बीजिंग में बुलाई जानी है. बैठक की अध्यक्षता सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग कर रहे थे.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जो तीसरा कार्यकाल चाहते हैं, पहले से ही पार्टी के प्रति वफादार रहने के लिए प्रमुख पदों पर कार्यकर्ताओं को बुला रहे हैं. हालांकि, किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रपति के लिए शी जिनपिंग की बहुत आलोचना की गई क्योंकि उनकी ‘जीरो-कोविड’ नीतियों ने पूरे देश को आर्थिक पतन के कगार पर ला दिया है.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) की सदस्यता में वृद्धि के बावजूद, राष्ट्रपति शी ने उनके प्रति पार्टी के सदस्यों की वफादारी पर चिंता व्यक्त की है क्योंकि वह तीसरे राष्ट्रपति पद पर फिर से दांव लगा रहे हैं.

पार्टी के सदस्यों में अक्सर ‘दोहरी’ वफादारी होती है, जिसमें पहले पार्टी और फिर शी के प्रति वफादारी शामिल होती है. यहां आपको बताते चलें कि देश में अधिकांश सरकारी नौकरियों में व्यक्ति के पास पार्टी की सदस्यता होना जरूरी होता है.

जियानली यांग ने लिखते हैं कि अगर किसी सरकारी पद के लिए पार्टी की सदस्यता की जरूरत नहीं होती है, तो किसी व्यक्ति के लिए पार्टी में शामिल हुए बिना पदोन्नति प्राप्त करना बेहद मुश्किल होता है. जो लोग पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें निजी क्षेत्रों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

तीसरे राष्ट्रपति कार्यकाल को हासिल करने से शी को रोकने के लिए विपक्ष द्वारा लेख प्रकाशित किए जा रहे हैं. शी जिनपिंग को कार्यकाल सुरक्षित करने के लिए कम से कम 96.7 मिलियन वफादार पार्टी सदस्यों की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें: मैंने बाबर और तैमूर की सरजमीं का दौरा किया जो उज्बेकिस्तान के ‘राष्ट्रीय नायक’ हैं


share & View comments