scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमविदेशसिंगापुर के बुजुर्ग डॉक्टर पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी को लेकर जुर्माना लगाया गया

सिंगापुर के बुजुर्ग डॉक्टर पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी को लेकर जुर्माना लगाया गया

Text Size:

सिंगापुर, 19 मई (भाषा) सिंगापुर के 85 वर्षीय एक डॉक्टर पर सोशल मीडिया पर ‘‘इस्लाम के प्रति अत्यधिक अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर सोमवार को 10,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

खो क्वांग पो नामक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने फेसबुक पर 2016 में और 2021 में फिर से ऐसी टिप्पणियां कीं जो ‘‘इस्लाम के प्रति अत्यधिक अपमानजनक’’ थीं।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वह कई वर्षों से फेसबुक पर इस्लाम को बदनाम करने वाली सामग्री पोस्ट करता रहा है।

अभियोजन पक्ष ने अदालत से खो पर 10,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाने का आग्रह किया और कहा कि उसने जानबूझकर ये पोस्ट किए थे।

अदालत ने आग्रह को मानते हुए उस पर 10,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगा दिया, लेकिन उसकी उम्र को देखते हुए जेल की सजा नहीं सुनाई गई।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments