scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमविदेशअमेरिका में आठ नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का उद्घाटन

अमेरिका में आठ नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों का उद्घाटन

Text Size:

न्यूयॉर्क/एडिसन, दो अगस्त (भाषा) भारत ने अमेरिका में आठ नए वाणिज्य दूतावास केंद्र खोले हैं।

इस कदम से वीजा, पासपोर्ट और अन्य सेवाओं की पहुंच में काफी विस्तार हुआ है, जिससे देश में भारतीय प्रवासियों के लिए ये सेवाएं अधिक सुलभ और कुशल बनेंगी।

भारत के अमेरिकी राजदूत विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉइट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस में नए भारतीय वाणिज्य दूतावास आवेदन केंद्रों (आईसीएसी) का वर्चुअली उद्घाटन किया। लॉस एंजिल्स में जल्द ही एक अतिरिक्त आईसीएसी खोला जाएगा।

इस विस्तार के साथ, अमेरिका में आईसीएसी की कुल संख्या 17 हो गई है, जिससे भारतीय और अमेरिकी नागरिकों के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाएं पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो जाएंगी।

क्वात्रा ने इसे अमेरिका में भारतीय दूतावास द्वारा दी जाने वाली वाणिज्य दूतावास सेवाओं की पहुंच का बहुत महत्वपूर्ण विस्तार बताया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments