संयुक्त राष्ट्र, 11 अप्रैल (भाषा) भारत ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन पर रूसी हमले के कारण अपने विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के विकल्प तलाश रहा है।
भारत ने मेडिकल छात्रों के संबंध में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए यूक्रेन की वोलोदिमीर जेलेंस्की सरकार द्वारा दी गई छूट की सराहना की।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने सोमवार को यूक्रेन मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन में संघर्ष का विद्यार्थियों की शिक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ा है और इसने महामारी से संबंधित चुनौतियों को और बढ़ा दिया है, जिनका सामना छात्र पहले से ही कर रहे हैं।
तिरुमूर्ति ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि यूक्रेन में 900 से अधिक शिक्षण संस्थान और स्कूल या तो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं या नष्ट हो गए हैं।
तिरुमूर्ति ने जोर देकर कहा कि भारत ”हमारे विद्यार्थियों की शिक्षा पर प्रभाव को कम करने के विकल्प तलाश रहा है। हम मेडिकल छात्रों के संबंध में इस शैक्षणिक वर्ष के लिए यूक्रेनी सरकार द्वारा दी गई छूट की सराहना करते हैं।”
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.