scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमविदेशड्वेन जॉनसन ने रेसलर हल्क होगन के निधन पर शोक जताया

ड्वेन जॉनसन ने रेसलर हल्क होगन के निधन पर शोक जताया

Text Size:

लॉस एंजिलिस, 25 जुलाई (भाषा) अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने रेसलर हल्क होगन के निधन पर शोक जताया और उन्हें अपना ‘बचपन का हीरो’ करार दिया।

होगन का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 71 वर्ष के थे।

जॉनसन ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर होगन के साथ का अपना एक वीडियो साझा किया और साथ में एक नोट भी लिखा।

‘द रॉक’ के नाम से मशहूर जॉनसन भी पूर्व रेसलर हैं।

जॉनसन (53) ने कैप्शन में लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, टेरी बोलिया उर्फ हल्क होगन। लाखों छोटे बच्चों के लिए आप बचपन के हीरो थे और उन लाखों बच्चों में मैं भी शामिल हूं।”

उन्होंने कहा, “1984 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के लॉकर रूम में मैंने आपका ‘हल्कस्टर’ हेडबैंड आपको वापस किया था। जब आपने वह (हेडबैंड) भीड़ की तरफ फेंका था तब मैं ही वो भाग्यशाली लड़का था, जिसने उसे पकड़ा था। मैच के बाद आप हैरान और बहुत खुश थे क्योंकि आपने मुझे बताया था कि यह आपका आखिरी हेडबैंड था और अगर यह मुझे नहीं मिलता होता, तो आपके पास वैसा ही हेडबैंड दोबारा बनवाने का कोई तरीका नहीं था।”

जॉनसन ने कहा, “आपने मुझसे वादा किया था कि आप और भी बनवाएंगे और शुक्रिया के तौर पर मुझे मेरा खुद का ‘हल्कस्टर’ हेडबैंड देंगे। और उस छोटे से 12 साल के बच्चे के लिए यह बहुत मायने रखता था।”

जॉनसन ने 2002 में ‘रेसलमेनिया 18’ में होगन के साथ हुए अपने एक मैच को भी याद किया, जहां उन्होंने अपने बचपन के हीरो को शिकस्त दी थी।

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर उसी मैच का एक वीडियो भी साझा किया।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments