scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशक्वाड समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने की PM मोदी की तारीफ, कहा—आप बहुत लोकप्रिय हैं

क्वाड समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने की PM मोदी की तारीफ, कहा—आप बहुत लोकप्रिय हैं

बाइडेन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर चीज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें क्वाड के तीन अन्य सदस्य क्या कर रहे हैं वो भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत लोकप्रिय बताते हुए, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे अगले महीने पीएम मोदी की उनके देश की यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम के लिए टिकटों की कमी का सामना कर रहे हैं.

शनिवार को जी7 शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित क्वाड बैठक के दौरान, राष्ट्रपति बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और बताया कि उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रमुख नागरिकों के अनुरोधों के कारण उन्हें चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बाइडेन ने पीएम मोदी से बात करते हुए कहा, ‘‘आप दिखा रहे हैं कि लोकतंत्र मायने रखता है.’’

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनके लिए भी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम के वास्ते मिल रहे सभी अनुरोधों को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है, जहां मोदी मंगलवार को भाषण देंगे. हालांकि, सिडनी में होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल में 20,000 लोगों के बैठने की क्षमता है.

तीन देशों (जापाना, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया) की यात्रा के तहत मोदी का सोमवार को ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम है. मंगलवार को वे सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

सूत्रों ने बाइडेन के हवाले से कहा, ‘‘आप मेरे लिए सच में एक समस्या खड़ी कर रहे हैं. अगले महीने हमारे पास वाशिंगटन में आपके लिए एक रात्रिभोज (जून में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा) है. पूरे देश से हर कोई वहां पहुंचना चाहता है. मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं. आपको लगता है कि मैं क्या मजाक कर रहा हूं? मेरी टीम से पूछिए. मुझे ऐसे लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं जिनके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना. फिल्म अभिनेताओं से लेकर रिश्तेदारों तक सभी के बीच आप बहुत लोकप्रिय हैं.’’

बाइडेन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हर चीज पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, जिसमें क्वाड के तीन अन्य सदस्य क्या कर रहे हैं वो भी शामिल है.

बाइडेन ने कहा, ‘‘आपने जलवायु में मौलिक बदलाव भी किया है. इंडो-पैसिफिक में आपका प्रभाव है. आप कुछ हट कर कर रहे हैं.’’

प्रधानमंत्री अल्बनीज़ और बाइडेन दोनों ने अपनी अजीबो-गरीब चुनौतियों के बारे में पीएम मोदी से शिकायत की.

अल्बनीज ने याद किया कि इस साल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसे 90,000 से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया था.

मोदी और अल्बनीज़ मार्च 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित टेस्ट मैच देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान, दोनों नेताओं स्टेडियम का चक्कर भी लगाया था.

इस पर बाइडन ने हल्के-फुल्के अंदाज में मोदी से कहा कि ‘‘उन्हें उनका ऑटोग्राफ लेना चाहिए’’.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जाएंगे. अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय में राजकीय रात्रिभोज में की जाएगी.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, यह यात्रा भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी के बढ़ते महत्व को रेखांकित करेगी, क्योंकि दोनों देश पहले से ही सभी क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं.

इस बीच, व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए भारतीय गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे, जिसमें जून 22 जून, 2023 को राजकीय रात्रिभोज शामिल होगा.’’

बयान में कहा गया है, ‘‘यह यात्रा मुक्त, खुले, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को मजबूत करेगी.’’


यह भी पढ़ेंः PM मोदी की जापानी समकक्ष किशिदा से द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी पर चर्चा, ‘ग्लोबल साउथ’ की चिंता पर जोर


 

share & View comments