scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशदुबई ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक लगाई रोक, Covid संक्रमितों को ले जाने का है आरोप

दुबई ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक लगाई रोक, Covid संक्रमितों को ले जाने का है आरोप

यूएई सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा. संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

Text Size:

नई दिल्ली: दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने पिछले कुछ हफ्तों में कथित तौर पर कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि के प्रमाणपत्र प्राप्त यात्रियों को लाने को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक रोक लगा दी है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘एक यात्री के पास 2 सितंबर को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र था और उसने चार सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘जयपुर-दुबई’ उड़ान से यात्रा की थी. इसी तरह की एक अन्य घटना पहले भी हुई थी, जहां एक यात्री ने दुबई के लिए एयर लाइंस की एक अन्य उड़ान से यात्रा की थी.’

अधिकारियों ने कहा कि इसलिए दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को स्थगित कर दिया है .

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस संबंध में पूछे जाने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 17 सितम्बर को डीजीसीए द्वारा 18 सितम्बर से दो अक्टूबर तक उड़ानों पर रोक लगाए जाने का नोटिस मिलने की जानकारी दी.

विमान कंपनी ने कहा, ‘दिल्ली और जयपुर में एयरलाइन के ‘ग्राउंड हैंडलिंग एजेंटों’ द्वारा क्रमशः 28 अगस्त और चार सितंबर को दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक यात्री की यात्रा करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है.’

उसने कहा कि हवाई अड्डा परिचालन (ग्राउंड हैंडलिंग) एजेंसियों ने इस चूक के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की है.

भारत में एयर इंडिया एक्सप्रेस की ग्राउंड हैंडलिंग ‘एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड’ (एआईएटीएसएल) द्वारा की जाती है, जो कि राष्ट्रीय विमान सेवा एअर इंडिया की सहायक कंपनी है.

share & View comments