scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेश'हम पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं'- ईरान ने सलमान रुश्दी के हमलावर के साथ संबंधों से इनकार किया

‘हम पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं’- ईरान ने सलमान रुश्दी के हमलावर के साथ संबंधों से इनकार किया

रुश्दी की 1988 की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' से काफी विवाद खड़ा हो गया था. उस दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए तत्कालीन ईरानी क्रांतिकारी नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी द्वारा एक फतवा जारी किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: ईरान ने सोमवार को अमेरिका में लेखक सलमान रुश्दी को चाकू मारने वाले हमलावर के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (आईआरएनए) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने भारतीय मूल के उपन्यासकार की छुरा घोंपने की घटना से किसी भी संबंध से इनकार किया.

अपनी किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर जान से मारने की धमकियों का सामना करने वाले रुश्दी को पिछले हफ्ते शुक्रवार को पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक मंच पर चाकू मार दिया गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सहित कई विश्व नेताओं ने इस घटना की निंदा की है.

आईआरएनए ने कनानी के हवाले से कहा कि किसी को भी ईरान पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है.

गौरतलब है कि 75 वर्षीय रुश्दी ने 1981 में अपने उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ से सुर्खियां बटोरीं थी. भारत में जन्मे लेखक ने उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार जीता.

रुश्दी की 1988 की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ से काफी विवाद खड़ा हो गया था. उस दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए तत्कालीन ईरानी क्रांतिकारी नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी द्वारा एक फतवा जारी किया गया था. जिसमें उनकी हत्या करनी की धमकी दी गई थी. इस धमकी ने रुशदी को कई सालों तक छुपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

एक लेक्चर के दौरान पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में छुरा से हमले के बाद शनिवार को रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया था.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के ‘नारी शक्ति’ के भाषण पर विपक्ष ने साधा निशाना, कहा- पहले अपने अंदर झांके


share & View comments