scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमविदेशट्वविटर पर अगर आपके फॉलोवर्स घट जाएं तो चौंकिए नहीं, एलन मस्क बना रहे नया प्लान

ट्वविटर पर अगर आपके फॉलोवर्स घट जाएं तो चौंकिए नहीं, एलन मस्क बना रहे नया प्लान

मस्क ने ट्विटर पर लिखे जाने वाले मैसेज के शब्दों की सीमा को भी बढ़ाकर 280 से 1000 तक करने की योजना बना रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः यदि आप ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स की संख्या में गिरावट देखते हैं, तो परेशान न हों. ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क स्पैम/स्कैम अकाउंट्स को ‘दुरुस्त’ करने पर काम कर रहे हैं.

मस्क ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खास अपडेट को सभी के साथ साझा किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ट्विटर अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम खातों को बंद कर रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स काउंट में गिरावट देख सकते हैं.’

मस्क ट्विटर पर लिखे जाने वाले मैसेज के शब्दों की सीमा को भी बढ़ाकर 280 से 1000 तक करने की योजना बना रहे हैं.

कुछ दिन पहले, एक सोशल मीडिया यूज़र ने मस्क को टैग किया और ट्वीट किया, ‘शब्द सीमा को 1000 तक बढ़ाने पर विचार करें.’ इसके जवाब में मस्क ने लिखा, ‘यह टू-डु लिस्ट में शामिल है.’

शब्द सीमा ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाओं के बीच प्रमुख अंतरों में से एक रही है. माशेबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाने के विचार में रुचि दिखाई है. 27 नवंबर को एक ट्विटर यूजर ने मस्क को प्लेटफॉर्म की शब्द सीमा 280 से बढ़ाकर 420 करने का सुझाव दिया था.

मस्क ने इसके जवाब में कहा था- ‘अच्छा विचार.’ इससे पहले, एक अन्य यूज़र ने कैरेक्टर लिमिट को खत्म करने का सुझाव दिया था.

इस पर मस्क ने कहा जवाब दिया था- ‘बिल्कुल’.

अब यह देखना बाकी है कि मस्क आखिरकार कैरेस्टर लिमिट को लेकर कब बदलाव करते हैं.


यह भी पढ़ेंः ट्विटर ने ‘ब्लू टिक’ को नए तरह से पेश करने की योजना रोकी


 

share & View comments