scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमविदेशभारत-पाक: मध्यस्थता करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- दोनों देशों के लिए मेरे पास अच्छी खबर

भारत-पाक: मध्यस्थता करेगा अमेरिका, ट्रंप बोले- दोनों देशों के लिए मेरे पास अच्छी खबर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा. दोनों देशों के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों के बीच यह बयान अहम है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने कहा है कि उनके पास भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर है. उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करेंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, ‘दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, हमारे पास भारत और पाकिस्तान से अच्छी खबर है.’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होगा. ट्रंप का यह बयान भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों के बीच अहम माना जा रहा है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ डोनाल्ड ट्रंप की बैठक के बाद आया. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन न्यूक्लियर पावर को लेकर वियतनाम के हनोई में मुलाकात की.

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ परमाणु समझौते को निरस्त कर दिया है. समाचार एजेंसी ने लिखा है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा न्यूक्लियर पावर को लेकर उनपर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग कि जिसे ट्रंप ने अस्वीकार्य कर दिया. हनोई में चल रही बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर भी बात की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच टेंशन खत्म होगी.

डोवाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात की

एएनआई के मुताबिक बुधवार रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से टेलीफोन पर बातचीत की.

पॉम्पियो ने पाकिस्तानी धरती पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानो पर भारत द्वारा की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया है. एएनआई के मुताबिक इसके पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में किए वादे को याद दिलाते हुए आतंकवाद को पनाह नहीं देने के लिए कहा.

बता दें, 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद, भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की.

share & View comments