scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया हुईं कोरोना पॉजिटिव, निजी सलाहकार होप हिक्स के संक्रमित होने के बाद से थे क्वारेंटाइन

डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया हुईं कोरोना पॉजिटिव, निजी सलाहकार होप हिक्स के संक्रमित होने के बाद से थे क्वारेंटाइन

अमेरिका में अभी तक कोविड महामारी से 70 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और दो लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. अपनी सलाहकार होप हिक्स के संक्रमित होने के बाद दोनों ने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था. ट्रंप ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि मैं और मेलानिया दोनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ट्रंप ने ट्वीट किया,’ मैं और फ्लोटस की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हमने अपना क्वारेंटाइन और ठीक होने का प्रोसेस तुरंत ही शुरू कर दिया है. हम दोनों ही साथ मिलकर इसका मुकाबला करेंगे.’

इससे पहले ट्रंप ने अपनी निजी सलाहकार होप हिक्स के संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था ,’ होप हिक्स, जो एक बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भयानक! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच, हम अपने आपको क्वारेंटाइन कर रहे हैं.’

ट्रंप ने गुरुवार को एक फंडरेजर कार्यक्रम के लिए न्यू जर्सी की यात्रा की थी.होप हिक्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ‘एयर फोर्स वन’ में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जुड डीरे ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति अपने और अमेरिकी लोगों के लिए काम करने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं.’ हिक्स ने इस हफ्ते राष्ट्रपति के साथ कई बार यात्रा की है.

 

इससे उनके चुनावी अभियान में बाधा उत्पन्न हो सकती है. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है.

राष्ट्रपति की सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हिक्स ने पहले व्हाइट हाउस संचार निदेशक के रूप में कार्य किया था. बता दें कि व्हाइट हाउस के कई कर्मचारी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें केटी मिलर, उपाध्यक्ष माइक पेंस के प्रेस सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन और राष्ट्रपति के कई निजी सहायक भी शामिल रहे हैं.

तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर अमेरिका में सरगर्मियां तेज हैं. हालांकि इसबीच ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन कोरोना से अमेरिका में हुई सबसे अधिक मौंतों को लेकर लगातार उनपर हमले कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी को लेकर अमेरिकियों से झूठ बोला है.

बता दें कि अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 70 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और दो लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.

प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप ने मौजूदा संकट से निपटने के अपने तरीके का बचाव करते हुए कहा था अगर उन्होंने कार्रवाई नहीं की होती तो कई लाख अमेरिकियों की जान जा सकती थी.
ट्रंप ने कहा, ‘जब आप संख्याओं के बारे में बात करते हैं, तो आप नहीं जानते कि चीन में कितने लोगों की मौत हुई. आपको नहीं मालूम कि रूस में कितने लोग मरे. आप नहीं जानते कि भारत में कितने लोगों की मृत्यु हुई. वे आपको वास्तविक संख्या नहीं बताते. बस आप इतना ही समझिए.’

ट्रंप कोरोना वायरस को लेकर बार-बार चीन को दोषी ठहराते रहे हैं, जहां पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 का मामला पहली बार सामने आया और बाद में दुनिया भर में फैल गया. इससे दस लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है और तीन करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं.


यह भी पढ़ें: चुनावी बहस के बाद बाइडेन बोले- ट्रंप हारने वाले हैं इसलिए चुनाव की वैधता पर संदेह का बीज बो रहे हैं


 

share & View comments