scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान में मौजूद सभी अमेरिकी सैनिकों की क्रिसमस तक स्वदेश वापसी चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अफगानिस्तान में मौजूद सभी अमेरिकी सैनिकों की क्रिसमस तक स्वदेश वापसी चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

29 फरवरी को तालिबान के साथ हुए एक समझौते के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटा दी है और अब वहां उसके महज 8,600 सैनिक तैनात हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि इस वर्ष क्रिसमस तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिक लौट आएं.

ट्रंप ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान में अब भी मौजूद गिने चुने साहसी महिलाएं एवं पुरूष सैनिक क्रिसमस तक घर लौट आएं.’

इस वर्ष 29 फरवरी को तालिबान के साथ हुए एक समझौते के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटा दी है और अब वहां उसके महज 8,600 सैनिक तैनात हैं. उसने पांच सैन्य ठिकाने अपने अफगान साझेदारों को सौंप दिए हैं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान और विपक्ष दोनों मौलाना-मौलाना खेल रहे हैं, इनके तार आतंकवाद से जुड़े हैं


 

share & View comments