नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम के साथ शिरकत करेंगे. व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. रविवार 22 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी को रेखांकित करने के लिए ह्यूस्टन, टेक्सास और वैपकोनेटा, ओहियो की यात्रा करेंगे.
ह्यूस्टन में, राष्ट्रपति ट्रम्प भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, ‘व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा. ‘हाउडी, मोदी! इवेंट साझा सपने, ब्राइट फ्यूचर्स,’ में दस हज़ार से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय समुदाय के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने से पहले ‘हाउडी मोदी’ के अलावा अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग भी करेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस कार्यक्रम में स्टेनी होयर भी सभा को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा. टेक्सस इंडिया फोरम के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए अभी तक 50,000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस समिट का थीम ‘सपनों को साझा करना और उज्जवल भविष्य’ (शेयर्ड ड्रीम्स और ब्राइट फ्यूचर) है. इसमें पिछले सात दशकों में भारत अमेरिका के साझा रिश्तों के साथ अमरीकी जिंदगी में आए बदलावों पर भी बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पोप के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों को संबोधित करने वाले नेता होंगे नरेंद्र मोदी
अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन ने इस मुलाकात को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया है और कहा है कि यह दोनों नेताओं की कमेस्ट्री को दर्शाता है. श्रृंगला ने बताया कि यह दोस्ती तथा सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के बीच विकसित हुए हैं. बता दें कि ‘हाउडी मोदी’ को लेकर अमेरिका में भी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
The special gesture of President @realDonaldTrump to join us in Houston highlights the strength of the relationship and recognition of the contribution of the Indian community to American society and economy. #HowdyModi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2019
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने जारी बयान में कहा है कि, ‘यह (मोदी-ट्रंप की साझा रैली) अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन: पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा.’ यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात करेंगे साथ ही साथ संबोधित करेंगे.
बता दें कि दि टेक्सस इंडिया फोरम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 50,000 अमेरिकी लोगों को संबोधित किए जाने को लेकर काफी रोमांचित है. दोनों नेताओं का कार्यक्रम को संबोधित करना एक बड़ी मिसाल कायम करता है, ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि दोनों देशों के नेता इस तरह से मंच साझा करने जा रहे हैं. यह एक अनोखा कार्यक्रम होगा.
Official statement from the Texas India Forum: We can confirm that @POTUS will be addressing #HowdyModi on Sept 22 with @PMOIndia at @nrgpark.. @narendramodi @realDonaldTrump pic.twitter.com/Cqy6Ppb3bp
— Texas India Forum (@howdymodi) September 15, 2019
पीएम मोदी अमेरिका के लिए 21 सितंबर को निकल जाएंगे, वह पहले ह्यूस्टन जाएंगे फिर न्यू यॉर्क में 23 से 27 सितंबर तक रहेंगे. जहां वह यूएन महासभा सम्मेलन में भी शामिल होंगे.