सेंट पीट बीच/वाशिंगटन: अमेरिका में फ्लोरिडा समेत कई हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं जिससे देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न फीका हो गया.अमेरिका 244 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
इस मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर ‘हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है.’
पीएम मोदी ने दी बधाई- ट्रंप बोले- अमेरिका लव्स इंडिया
मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं.’
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में ‘हम स्वतंत्रता और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर यह दिन मनाया जाता है.’
इसपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के ट्वीट को री-ट्वीट कर जवाब दिया,’ थैंक यू माई फ्रेंड. अमेरिका लव्स इंडिया.'(शुक्रिया मेरे दोस्ट, अमेरिका भारत से प्यार करता है.)
Thank you my friend. America loves India! https://t.co/mlvJ51l8XJ
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 4, 2020
बता दें कि अमेरिका के 50 राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
चीन पर हमलावर रहे ट्रंप
देशवासियों को 244 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एकबार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर तीखा हमला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 244 वें स्वतंत्रता दिवस पर दूसरे ‘सैल्यूट टू अमेरिका’ को संबोधित करते हुए कहा कि देश तब तक बढ़िया कर रहा था जब तक कि वह चीन से आए एक वायरस की चपेट में नहीं आया था.
उन्होंने आगे कहा, “हम गाउन, मास्क और सर्जिकल उपकरण का उत्पादन कर रहे हैं … यह लगभग विशेष रूप से विदेशी भूमि में बनाया जाता था, विशेष रूप से, चीन से लेकिन यह विडंबना है कि यह वायरस भी वहीं से आया है.’
‘चीन की चुप्पी और इस वायरस के परिणाम को छुपाए जाने और उसके, धोखे ने इसे पूरी दुनिया में फैलने दिया और चीन को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’
कोरोनोवायरस के टीकों पर बात करते हुए, ट्रम्प ने कहा, ‘हम अब अविश्वसनीय रूप से अच्छा कर रहे हैं और टीकों, उपचारों और चिकित्सा विज्ञान पर परीक्षण कर रहे हैं. मैं देश और दुनिया भर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को अपना धन्यवाद देता हूं जो ऐतिहासिक काम में सबसे आगे हैं.जीवन रक्षक उपचारों को विकसित करने और वितरित करने का प्रयास में लगे हैं जिसका अंततः परिणाम एक वैक्सीनके रूप में सामने आएगा.
उनहोंने कहा, हम अपने देश की वैज्ञानिक प्रतिभा को सलाम करते हैं और शायद वर्ष के अंत से पहले हम इस बीमारी के लिए वैक्सीन के रूप में समाधान प्राप्त कर लेंगे. ‘
उन्होंने कहा कि देश ने अब तक लगभग 40 मिलियन लोगों का परीक्षण किया है और इसलिए, देश ‘परिणाम दिखा रहा है कि कोई अन्य देश नहीं दिखा रहा है क्योंकि कोई अन्य देश हमारे जितना परीक्षण नहीं कर रहा है … हमारे पास सबसे अच्छी परीक्षण सुविधाएं मौजूद हैं.’
फीका रहा जश्न
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को कुल 54,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले थे जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 50,000 से अधिक रहा.
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोविड-19 के कुल 28 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जो पूरे विश्व में पाए गए संक्रमण के मामलों का एक चौथाई है. मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं मिलना और जांच की कम संख्या के कारण भी इस संक्रमण से जुड़े सही आंकड़े सामने नहीं आ पा रहे हैं.
On this wonderful day, we celebrate our history, our heroes, our heritage, our flag, and our FREEDOM. Happy Fourth of July to Everyone! #SaluteToAmerica pic.twitter.com/hdPIu30KK1
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 5, 2020
अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 1,28,000 लोगों की जान जा चुकी है. दुनियाभर में कोविड-19 के 1.7 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5,17,000 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
फ्लोरिडा में शनिवार को कोविड-19 के 11,445 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,90,000 से अधिक हो गए.
अमेरिका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने चार जुलाई के स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न फीका कर दिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सप्ताहांत एजेंडे के उलट अवकाश के दिन लोगों को एक जगह एकत्र होने से रोकने के प्रयास किए गए हैं जिसमें शुक्रवार रात दक्षिण डकोटा के माउंट रशमोर में आतिशबाजी कार्यक्रम और शनिवार को ‘सैल्यू फॉर अमेरिका’ कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों को हतोत्साहित किया जाना भी शामिल है.
इसके अलावा व्हाइट हाउस साउथ लॉन में राष्ट्रपति के भाषण और वाशिंगटन में रविवार शाम को होने वाली आतिशबाजी में भी लोग शामिल नहीं पाएंगे.