scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमविदेशकिम जोंग उन की बीमारी की फेक न्यूज चला रहा है सीएनएन: ट्रंप

किम जोंग उन की बीमारी की फेक न्यूज चला रहा है सीएनएन: ट्रंप

सीएनएन से कटु संबंध रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे पता चला कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.’

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन बीमार हैं. ट्रंप ने इस खबर को चलाने के लिए सीएनएन की आलोचना की.

ट्रंप ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि खबर गलत है, इस मामले में मुझे बस यही कहना है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला कि उन्होंने पुराने दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.’

ट्रंप ने इस पर बोलने से इनकार कर दिया कि किम की सेहत के बारे में क्या उन्हें सीधे उत्तर कोरिया से कोई जानकारी मिली है.

इसके बजाय उन्होंने केबल न्यूज नेटवर्क सीएनएन पर हमला बोला, जिसके साथ ट्रंप के कटु संबंध रहे हैं.

ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी पर एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि सीएनएन द्वारा की गई यह एक फर्जी खबर है.’ सीएनएन ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से सोमवार को कहा था कि खुफिया जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद किम की हालत ‘गंभीर’ है और अमेरिका इस पर नजर रख रहा है.

share & View comments