वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उत्तर कोरिया नीति की तीखी आलोचना करते हुए आगाह किया कि एशियाई देश से ‘आसन्न’ खतरा है.
ट्रम्प के साथ असहमतियों खासतौर से उनकी उत्तर कोरियाई नीति को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच सितंबर में पद छोड़ने वाले बोल्टन ने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी सेनाओं और हमारे सहयोगियों पर खतरा आसन्न है तथा उत्तर कोरिया के पास अमेरिकी सरजमीं को खतरा पहुंचाने वाली तकनीक आए, इससे पहले और प्रभावी नीति की आवश्यकता है.’
We say that it's unacceptable for North Korea to obtain nuclear weapons, but that's more rhetorical than a real policy at this point. The risk to US forces & our allies is imminent & more effective policy is required before NK has the technology to threaten the American homeland.
— John Bolton (@AmbJohnBolton) December 23, 2019
समाचार वेबसाइट एक्सियोस में सोमवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में बोल्टन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रम्प प्रशासन का प्योंगयांग को दूसरे देशों पर मिसाइल हमले करने में सक्षम परमाणु संपन्न देश बनने से रोकने का इरादा नहीं है वरना वो ‘अलग ही रास्ता अख्तियार करता.’
बोल्टन ने ट्रम्प के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया की छोटी दूरी की मिसाइल परीक्षण उनके लिए चिंता का सबब नहीं है.