नई दिल्ली: जो बाइडन के शपथ लेने से कुछ घंटों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस छोड़ दिया है. संभावना जताई जा रही है कि वो शपथ समारोह में शामिल नहीं होंगे.
अब से कुछ घंटों बाद ही जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि बीते चार साल काफी अच्छे रहे. उन्होंने कहा, ‘हमने एक साथ मिलकर काफी कुछ हासिल किया है. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने स्टाफ का शुक्रिया अदा करता हूं.’
#WATCH Donald Trump departs from the White House as the president for the last time, ahead of the inauguration of president-elect Joe Biden in Washington#USA pic.twitter.com/xS8eirurtf
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ट्रंप ने कहा, ‘मैं हमेशा आपके लिए लड़ूंगा. मैं सुनता और देखता रहूंगा. मैं नए प्रशासन को बधाई देता हूं. उनके लिए आगे कुछ बेहतर करने के लिए नींव तैयार है.’
ट्रंप ने कहा, ‘हम दुनिया में सबसे महान देश और अर्थव्यवस्था हैं. महामारी ने हमें काफी नुकसान पहुंचाया.’ उन्होंने कहा कि हमने 9 महीने के भीतर ही वैक्सीन तैयार कर ली.
ट्रंप ने 2016-17 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर कमान संभाली थी. बराक ओबामा के बाद वे देश के राष्ट्रपति बने थे.
ट्रंप के शासनकाल में अमेरिका कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों से पीछे हटा जिसमें पैरिस समझौता महत्वपूर्ण है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाइडन फिर से इसमें शामिल होने के आदेश देंगे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के रूप में पहले दिन 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे बाइडन, ट्रंप के कुछ फैसलों को पलटेंगे