scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे को हुआ कोरोनावायरस

डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे को हुआ कोरोनावायरस

ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में हुई और ‘जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वह अपने केबिन में पृथक-वास में हैं’.

प्रवक्ता ने कहा, ‘अब तक उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और वह कोविड-19 संबंधी सभी चिकित्सीय दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं.’

ट्रंप जूनियर (42) से पहले उनके छोटे भाई बैरोन, पिता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: कंटेनमेंट जोन 4,501 लेकिन पाबंदियां बस नाममात्र की हैं- दिल्ली में कोरोना के खिलाफ नाकाम होती जंग की कहानी


 

share & View comments