scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशनहीं थम रहा ट्रेड वार, ट्रंप चीन की 300 अरब डॉलर की वस्तुओं पर लगाएंगे 10 फीसदी नया टैरिफ

नहीं थम रहा ट्रेड वार, ट्रंप चीन की 300 अरब डॉलर की वस्तुओं पर लगाएंगे 10 फीसदी नया टैरिफ

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि तीन महीने पहले चीन के साथ एक सौदा रचनात्मक बातचीत हुई थी, लेकिन दुख की बात है कि चीन ने हस्ताक्षर करने से पहले सौदे पर फिर से बातचीत करने का फैसला किया है.

Text Size:

वाशिंगटन : कई दौर की वार्ता के बाद भी अमेरिका चीन के बीच ट्रेड वार खत्म नहीं हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन से वस्तुओं के आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 1 सितंबर से प्रभावी होगा. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे प्रतिनिधि अभी चीन से लौटे हैं जहां उन्होंने एक भविष्य के व्यापार सौदे के संबंध में रचनात्मक वार्ता की थी. हमने सोचा था कि हमने तीन महीने पहले चीन के साथ एक सौदा कर लिया, लेकिन दुख की बात है कि चीन ने हस्ताक्षर करने से पहले सौदे पर फिर से बातचीत करने का फैसला किया.’

राष्ट्रपति ने लिखा, ‘व्यापार वार्ता जारी है और वार्ता के दौरान अमेरिका 1 सितंबर को शेष 300 अरब डॉलर के माल और उत्पादों पर 10 प्रतिशत का एक छोटा अतिरिक्त शुल्क चीन से आने वाली वस्तुओं पर लगाएगा.’

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवन मनुचिन के नेतृत्व में एक टीम ने शंघाई में मंगलवार और बुधवार को एक उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘दोनों पक्षों ने फोस्र्ड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, बौद्धिक संपदा अधिकारों, सेवाओं, नॉन-टैरिफ संबंधी बाधाओं और कृषि जैसे विषयों पर चर्चा की.’

व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर में समझौता नहीं हुआ, लेकिन वार्ता सकारात्मक रही.

चीन ने लगाया था टैरिफ

इससे पहले जून में चीन ने 60 अरब डॉलर मूल्य की अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया था. चीन ने यह कदम वाशिंगटन द्वारा 200 अरब मूल्य की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने बदले में उठाया था. साथ ही कुछ विदेशी कंपनियों और लोगों को देश के हितों के लिए खतरनाक मानते हुए उन्हें काली सूची में डालने की योजना की घोषणा की थी. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा था कि उसने एकपक्षवाद और व्यापार संरक्षणवाद पर लगाम लगाने के लिए अवांछित कंपनियों की सूची बनाने का फैसला लिया है.

वार्ता का नहीं निकला कोई नतीजा

जबकि फरवरी में अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता का तीसरा दौर शुरू किया गया था. दोनों पक्ष 1 मार्च की डेडलाइन तय की थी. लेकिन दोनों पक्षों के बीच तीसरे दौर की इस वार्ता के किसी अंतिम नतीजे तक पहुंचने की संभावना नहीं जताई गई थी.

इससे पहले जनवरी के अंत में वॉशिंगटन में हुई वार्ताओं में हालांकि, इस मुद्दे पर महत्वपूर्ण प्रगति की पुष्टि की गई थी. अमेरिका ने चीनी सामान पर 250 अरब डॉलर का शुल्क लगा दिया था, जिसके बाद बीजिंग ने भी प्रतिक्रियास्वरूप अमेरिकी उत्पादों पर 110 अरब डॉलर का शुल्क लगा दिया था.

 

 

share & View comments