scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशडोमिनिका की अदालत ने मेहुल चोकसी को दी अंतरिम जमानत, इलाज के लिए एंटीगुआ जाने की अनुमति

डोमिनिका की अदालत ने मेहुल चोकसी को दी अंतरिम जमानत, इलाज के लिए एंटीगुआ जाने की अनुमति

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में वांछित है.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका की अदालत ने मेडिकल आधार पर अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें इलाज कराने के लिए एंटीगुआ एंड बारबुडा जाने की अनुमति मिली है.

अदालत ने कहा कि जब तक वो ठीक नहीं हो जाते और यात्रा करने के लिए सर्टिफाइड नहीं होते तब तक उनकी अंतरिम जमानत मान्य रहेगी, उसके बाद उन्हें डोमिनिका वापस आना होगा.

मेहुल चोकसी ने अपने खिलाफ कार्यवाही रद्द कराने के लिए डोमिनिका के उच्च न्यायालय का रुख किया था. चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा है और वह वहां से लापता हो गया था तथा उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था.

डोमिनिका के आव्रजन मंत्रालय ने उसे प्रतिबंधित आव्रजक घोषित कर दिया. वह पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में वांछित है.

चोकसी ने दावा किया है कि भारतीय लोगों ने उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अगवा किया तथा जबरन डोमिनिका लेकर आए. उसने दावा किया कि उसने डोमिनिका पुलिस को अपनी परेशानी बतायी थी लेकिन उन्होंने आरोपों की कोई जांच नहीं की.

चोकसी ने कहा, ‘आवेदक की गिरफ्तारी और उस पर मुकदमा चलाना अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग है क्योंकि आवेदक पर आरोप लगाने वाली पुलिस उसके अपहरणकर्ताओं के साथ मिली हुई है और उसने याचिकाकर्ता का डोमिनिका में जबरन प्रवेश कराया.’


यह भी पढ़ें: VHP ने UP सरकार से जनसंख्या नीति के ड्राफ्ट से वन-चाइल्ड नॉर्म हटाने को कहा


 

share & View comments