scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशजलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 400 पवित्र वनक्षेत्र विकसित किए : इकोसिख

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 400 पवित्र वनक्षेत्र विकसित किए : इकोसिख

Text Size:

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 मार्च (भाषा) अमेरिका के एक सिख संगठन ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में 400 वनक्षेत्र विकसित करने की घोषणा की है।

सिख पर्यावरण दिवस (एसईडी) के अवसर पर की गई घोषणा के अनुसार, सिख संगठन ‘इकोसिख’ ने कहा कि उसने आयरलैंड में 1150 पेड़ और ब्रिटेन के डर्बीशायर में 500 पेड़ लगाए हैं।

इसके अलावा कनाडा के सरे में 250 पेड़ों वाला वनक्षेत्र विकसित किया गया है।

‘इकोसिख’ ने अपनी परियोजनाओं में स्थानीय सरकारों और गुरुद्वारों से सहयोग लिया। संगठन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इन वनों को ‘गुरु नानक पवित्र वन’ कहा जाता है, जिसका नाम सिख धर्म के संस्थापक के नाम पर रखा गया है। यह अभियान 2019 में शुरू हुआ था, जब सिखों ने गुरु नानक का 550वां प्रकाश पर्व मनाया था।

इकोसिख (यूएसए) के संस्थापक और वैश्विक अध्यक्ष रजवंत सिंह ने कहा, ‘‘पवित्र वन परियोजना एक समुदाय आधारित पहल बन गई है और दुनिया भर में सैकड़ों लोग इस अभियान में शामिल हो गए हैं। यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए एक ठोस कदम है और अच्छी खबर यह है कि लगाए गए सभी पेड़ जीवित हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले 36 महीनों में इकोसिख ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू सहित पूरे भारत में कई राज्यों में वनक्षेत्र विकसित किए हैं। प्रत्येक जंगल में देशी प्रजातियों के 550 पेड़ हैं। उन्होंने कहा कि ये जंगल जापानी मियावाकी पद्धति का पालन करते हुए बनाए गए हैं और पूरे पंजाब और भारत में गूगल मैप्स पर टैग किए गए हैं।

हर साल एसईडी के अवसर पर दुनिया भर में सैकड़ों सिख संस्थान और गुरुद्वारे कार्बन उत्सर्जन को कम करने तथा पानी और ऊर्जा बचाने की दिशा में कदम उठाते हैं।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments