scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशवांग की भारत यात्रा का विवरण नियत समय में जारी किया जाएगा: चीनी विदेश मंत्रालय

वांग की भारत यात्रा का विवरण नियत समय में जारी किया जाएगा: चीनी विदेश मंत्रालय

Text Size:

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, 25 मार्च (भाषा) चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां कहा कि विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा का विवरण नियत समय में जारी किया जाएगा।

विदेश मंत्री की नई दिल्ली यात्रा के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ‘‘जहां तक वांग यी की कामकाजी यात्रा का सवाल है, हम समय आने पर (विवरण) जारी करेंगे।’’

वांग बृहस्पतिवार शाम को काबुल से अघोषित दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। हाल के दिनों में यह पहली बार है जब चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की अपनी हाल की यात्राओं के दौरान आधिकारिक तौर पर नई दिल्ली की यात्रा को स्वीकार किया है। यात्रा के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।

वांग राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए चीन के विशेष प्रतिनिधि भी हैं।

मई 2020 में लद्दाख गतिरोध शुरू होने के बाद से किसी उच्च पदस्थ चीनी अधिकारी की यह पहली यात्रा है।

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लगभग दो वर्षों में भारत और चीन के बीच पहली बड़ी राजनयिक बैठक में, वांग और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और यूक्रेन में संकट के कारण उत्पन्न भू-राजनीतिक उथल-पुथल के संबंध में शुक्रवार को व्यापक बातचीत की।

सूत्रों ने बताया कि जयशंकर के साथ बातचीत से पहले वांग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से मुलाकात की और सीमा विवाद पर व्यापक बातचीत की।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments